ग्वालियर/डबरा:- मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिला ग्राम चुरलि के रहने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति भूप सिंह बघेल का आज सुबह 05:30 पर निधन हो गया जिनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 12:00 बजे से ग्राम चुरली टेकनपुर से मुक्ति धाम के लिए प्रस्थान करेगी। 105 वर्ष की आयु में स्वर्गलोक गमन करने वाले भूप सिंह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है, स्वर्गीय भूप सिंह के 4 पुत्र और एक पुत्री एवं 11 पौत्र है, भूप सिंह के शोकाकुल परिवार में पुत्र भवर सिंह बघेल, सेवाराम बघेल, रामकरण बघेल, रामदास बघेल, पुत्र गण एवं 11 पौत्र है।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*