बी.एल. सूर्यवंशी रिपोर्टर



धार जिले के शासकीय महाविद्यालय बदनावर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंर्तगत ग्राम मांगलिया में सात दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज तृतीय दिवस पर स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस गीत व अन्य गीतों के साथ प्रभात फेरी में स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश दिया गया। तत्पश्चात पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान के तहत स्वयंसेवकों द्वारा संपूर्ण गांववासियों को जागरूक किया गया हैं और पॉलिथीन का उपयोग न करने की सलाह दी गई। तत्पश्चात गांव में स्वच्छता बनाए रखने के लिए एवं ग्रामवासियों को प्रेरित करने के लिए पॉलिथीन एकत्रीकरण का कार्य किया गया हैं। जिसमें ग्रामवासियों की भूमिका भी रही। उसके बाद संविधान दिवस के अवसर पर गांव के सरपंच तथा अन्य ग्रामीणों के साथ संविधान की शपथ ली गई हैं। बौद्धिक सत्र में आज के मुख्य अतिथि डॉ. अनीता मुकाती ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए गांव में व्याप्त समस्याओं को खोजने के लिए प्रेरित किया गया है। तथा जैविक खेती के उपयोग के लिए भी जागरूकता फैलाने की बात कही। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित शीखा द्विवेदी ने अपने व्याख्यान में सौर ऊर्जा की उपयोगिता बताते हुए ऊर्जा संरक्षण पर जागरूकता पर जोर दिया गया है। सांयकाल में स्वयंसेवकों द्वारा खेलकूद गतिविधि के साथ एनएसएस गीत व अन्य देश भक्ति गीतों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अमित पाटीदार कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया हैं। जिसमें सचिन बर्मन और दशरथ चौधरी का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो