राहुल राठोड़ रिपोर्टर



राजोद// आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों ने कनिष्ठ अधिकारी नरेंद्र कुमार शाक्य को ज्ञापन दिया ज्ञापन में मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ, विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश बिजली ऑउट सोर्स कर्मचारी संगठन, मध्य प्रदेश बाहय स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन, विद्युत ऑउट सोर्स कर्मचारी संगठन, ऑउट सोर्स परिषद् भोपाल संगठन द्वारा संयुक्त रूप से समय-समय पर संविदा कर्मचारियों के नियमतिकरण और बिजली ऑउट सोर्स कर्मचारियों के विभागीय संविलयन के लिए विगत वर्ष में अनेको पत्र व्यवहार / ज्ञापन और प्रदर्शन किए गये है, किन्तु अभी तक मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सविदा और ऑउट सोर्स दोनों वर्गों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है जिसके कारण कर्मचारी संगठन के 18 दिसम्बर 2022 को आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में सर्व सहमति से 21 जनवरी 2023 से प्रदेश की राजधानी भोपाल में एकत्र हो कर सामुहिक कार्य बहिष्कार किया जा रहा है।21 जनवरी 2023 के रात्रि 12:00 बजे से यानी 20 जनवरी 2023 के रात्रि 12:00 बजे के बाद समस्त संविदा और ऑउट सोर्स कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहेगें। अतः जिले के समस्त 33/11 के व्ही उपकेन्द्रों एवं वितरण केन्द्रों में विद्युत सप्लाय की बैकल्पिक व्यवस्था बनाने का कष्ट करे।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*