पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर


लोकेशन गुड़ी अंबाड़ा
➡भाजपा जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य कमलेश उईके एवं पालाचौरई सरपंच मुकेश उईके के नेतृत्व में माईनस कॉलोनी के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे जनपद कार्यालय एवं एसडीएम के सामने विद्युत व्यवस्था को लेकर दिया धरना।
🔹गुढ़ी अम्बाड़ा —- उपक्षेत्र अंबाड़ा के अंतर्गत आने वाली कर्मवीर कॉलोनी माइनस मे निवासरत सेवानिवृत्त कामगार के यहां लगभग 2 सप्ताह से विद्युत व्यवस्था ठप्प होने की वजह से निवासरत नागरिकों को अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ रही है जिसकी वजह से कहीं ना कहीं चोरी की घटना होने के साथ ही साथ जहरीले जीव जंतु के काटने का भी खतरा बना हुआ है। इस मामले को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य कमलेश उईके के साथ सैकड़ों की तादाद में एकत्रित होकर कॉलोनीवासी जुन्नारदेव जनपद कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए एवं एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे से मिले एवं विद्युत व्यवस्था की बहाली को लेकर अपनी बात रखी इस दौरान जिला भाजपा उपाध्यक्ष कमलेश उईके ने एसडीएम महोदय से चर्चा के दौरान कहां की कुछ दिनों पूर्व भी चर्चा की गई थी तब विद्युत बहाली 1 दिन में किए जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक विद्युत की आपूर्ति कर्मवीर कॉलोनी मे नहीं की गई तब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम महोदय के द्वारा वेकोलि प्रबंधन वर्ग से चर्चा की गई एवं वेकोली प्रबंधक के द्वारा आनन-फानन में ही ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर भवानी टू क्षेत्र में वेकोलि के विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा ट्रांसफार्मर लगाए जाने की कार्रवाई की गई जिससे सेवानिवृत्त कामगारों को 02 सप्ताह के बाद विद्युत की आपूर्ति हो सकेगी जिससे कि इन सेवानिवृत्त कामगारों को अब अंधेरे में रात नहीं गुजारनी पड़ेगी। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य कमलेश उईके के अलावा पालाचौरई सरपंच मुकेश उईके, गोपाल विश्वकर्मा, बुधराव सोनारे, सायरा बानो (पप्पी), सुधीर तिवारी, रितेश विश्वकर्मा, राजेश धुर्वे, रकीब खान,सुरेखा उईके, सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*