पं संदीप शर्मा रिपोर्टर




साहित्य रंगमंच एवं विविध कलाओं को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती भोपाल महानगर इकाई द्वारा एवं विंग्स थिएटर सोसायटी आर्ट्स एंड कल्चरल समिति कटनी द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रचारक पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष में योगेंद्र महोत्सव एवं भारत माता पूजन के अंतर्गत आराधना कार्यक्रम किया गया ।
यह कार्यक्रम आदरणीय निरंजन पांडा जी भाईसाहब (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक) के मार्गदर्शन मैं सम्पूर्ण हुआ।
इस कार्यक्रम मैं हमारे प्रदेश की यशस्वी संस्कृति टूरिज्म एवम अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर दीदी भी मौजूद रही और उनका आशीर्वाद हमारी प्रस्तुति को मिला ।
इस कार्यक्रम मैं एक नृत्य नाटिका का मंचन रविंद्र भवन भोपाल मैं 16/01/2023 दिन सोमवार शाम को 7 बजे किया गया जिसमे विंग्स थिएटर के डायरेक्टर और फिल्म थिएटर के एक्टर हिम्मत गोस्वामी जी के द्वारा प्रमुख भूमिका निभाई गई।
इस नृत्य नाटिका का परिकल्पना एवं निर्देशन नीरजा सक्सेना जी ने किया तथा इसका लेखन बोधमिता श्रीवास्तव ने किया। साथ मैं इस नृत्य नाटिका को सफल बनाने मैं मुख्य भूमिका निभाई वो थी कथक के सुप्रसिद्ध कलाकार और संस्कार भारती भोपाल की सहमहामंत्री दुर्गा मिश्र जी एवं उनका समूह और प्रियंका जोशी जी एवम इनके समूह का साथ रहा.इसके साथ ही संस्कार भारती भोपाल के सभी कलाकार सदस्यों एवं साथियों और पदाधिकारियों का साथ रहा उन सभी का भी विंग्स थिएटर के डायरेक्टर हिम्मत गोस्वामी ने आभार प्रकट किया है।
इस मौके पर माननीय मंत्री जी उषा ठाकुर दीदी ने कहा की ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए ।तथा विंग्स थिएटर का आभार प्रकट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी की आप सतत कार्य करते रहे । धन्यवाद हिम्मत गोस्वामी
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित