लोकेशन शिवपुरी/परासिया
पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर

दिनांक 12/02/23 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम उरधन ढाना के ऊंची मोहल्ला मे नरेश कवरेती नाम के व्यक्ति ने जंगली सूअर का शिकार कर उसके मांस को खाने के लिए रखा है। जिसकी सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव त्रिपाठी ने उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे, आरक्षक ओम नरेश बघेल, आरक्षक सुमित नागले की टीम गठित कर उरधन ढाना तरफ भेजा। जो टीम के द्वारा आरोपी नरेश कवरेती पिता नेपाल कवरेती उम्र 40 वर्ष के घर जाकर देखा गया तो आरोपी नरेश कवरेती के पास एक थैला रखा मिला जिसको चेक किया गया तो उसमे ताजा मांस रखा हुआ मिला जिसके संबंध में नरेश कवरेती से पूछा गया तो उसने अपने साथी जयराम तुमडाम पिता राम प्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी उरधन ढाना के साथ रात में खेत में तार का फंदा लगाकर जंगली सूअर का शिकार कर उसे कुल्हाड़ी से काटकर उसके मांस को खाने के लिए घर में रखना बताया। जिसके आधार पर आरोपी के कब्जे से जंगली सूअर का मांस लगभग 3.9 kg और फंदा लगाने में प्रयुक्त तार , टॉर्च और कुल्हाड़ी को जब्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 28/23 धारा 9,39,51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय परासिया पेश की जहां से दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव त्रिपाठी, उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे, आरक्षक ओम बघेल, आर सुमित नागले का विशेष योगदान रहा।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
वन विभाग की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास का घोटाला: सीईओ की चुप्पी पर भी उठे सवाल, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू