आँगनवाड़ी की छत पर बना सौरमंडल, बच्चें करते हैं चांद तारे और ग्रहों की बातें
लोकेशन – खरगोन
स्थान = कसरवाद
रिपोटर -: रुपेश मोरे

अडॉप्ट आंगनवाड़ी अभियान से निखरा नया रूप
खरगोन 16 मार्च 23/ कसरावद रोड पर सैलानी गांव की आंगनवाड़ी में इन दिनों बच्चें छत को देखकर चांद, तारों और ग्रहों की बातें करते है। इतना ही नहीं यही बच्चें पेड़ की टहनी पर लटके सप्ताह और महीनों के नाम भी जानने लगे है। कुछ समय पहले यहां ऐसा कुछ नहीं था कि बच्चें दौड़े-दौड़े अपनी मर्जी से चले आये लेकिन अब बच्चें आँगनवाड़ी के खुलने का इंतजार करते हैं। यह सब मप्र शासन के अडॉप्ट आँगनवाड़ी अभियान में हो पाया है इस आंगनवाड़ी को आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने गोद लेकर जीर्णाेद्धार कराया है। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी की कंडीशन बहुत खराब थी। बॉउंड्रीवाल के अलावा पूरी आंगनवाड़ी को सीएसआर गतिविधि के तहत रिपेयर कराया गया। बच्चों के ज्ञानवर्धन और मनोरंजन के लिए यहां कि दीवारों को रोचक रूप से संजाया गया है। साथ ही आंगनवाड़ी की छत को नीचे कि ओर सौरमंडल की पेंटिंग कराई गई। अब बच्चें यहां चांद तारो और ग्रहों की बातें करने लगे है। साथ ही खुले स्थान पर झूले, स्लाइडिंग, सीसा व अन्य तरह के खिलौने भी रखें गए। यहाँ पहाड़े सिखाने के लिए ग्राफिक्स के तौर पर पेटिंग कराई गई है। अब आगे भोजन की व्यवस्था में सुधार करने के लिए पोस्टिक पदार्थों की ओर ध्यान आकृष्ट करेंगे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल