किरण रांका रिपोर्टर

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन आष्टा द्वारा संगठन की सदस्य प्रीति धारवां के निवास पर संगठन कि जिला महामंत्री पूर्व नपा अध्यक्ष डॉ मीना सिंगी एवं आष्टा ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती बेला मुंदड़ा की अध्यक्षता में मासिक मीटिंग आयोजित की गई।
मीटिंग के दौरान अंतरराष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन जिला महामंत्री डॉ मीना सिंगीं, ब्लॉक अध्यक्ष बेला मूंदड़ा एवं संगठन की सभी बहनों द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए पंछियों के लिए सकोरे वितरण करने का निर्णय लिया।
एवं इस गर्मी के मौसम के साथ-साथ चाहे सर्दी या बारिश का मौसम हो अपने घर पर पंछियों के दाना पानी के लिए अपने अपने घर की छत पर सकोरे रखने की शपथ ली। मीटिंग के पश्चात अंतरराष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन द्वारा नगर के हरिनारायण कुशवाहा के बगीचे पर पहुंचकर पंछियों के लिए सकोरे वितरित किए गए।
ताकि इस बगीचे में आने वाले पंछियों को इस बढ़ती हुई गर्मी में इन सकोरों के माध्यम से पानी मिल सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री डॉ मीना सिंगीं, ब्लॉक अध्यक्ष बेला मुंदड़ा, रीना सुराणा, उमा गुप्ता, ज्योति सोनी, कविता कामरिया, अनीता पोरवाल, रानी सोनी, बिंदु सोनी, मोनिका धांरवा, पिंकी पोरवाल, रानी मुंदड़ा, गिरजा कुशवाह, पर्वती कुशवाह, बबली कुशवाह आदि उपस्थित रही।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल