वालिया चौहान रिपोर्टर







गंधवानी में गुरुवार को हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई अमन भाई सूर्यवंशी पिता स्वर्गीय श्री बाबूलाल जी सूर्यवंशी हाल मुकाम इंदौर के द्वारा अंबेडकर मोहल्ले के दुर्गा मंदिर में विराजित हनुमान जी जी मूर्ति के समक्ष पूजा पाठ एवं हवन पूजन किया इसके पश्चात साईं काल 3:00 बजे बैंड बाजों के साथ धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें नगर के तमाम गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया शहर के मुख्य बाजार से शोभा यात्रा होते हुए पुराने थाने के सामने समाप्त हुई शोभा यात्रा का नगर के लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया ठंडा या मिठाई खिलाई एवं अमन भाई के साथ समाज के वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया शोभायात्रा में विशेष रुप से समाज अध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी मांगीलाल जी सूर्यवंशी उमेश सोलंकी सूर्यवंशी परिवार समाज संरक्षक वालिया चौहान कैलाश ठेकेदार अमर सिंह सूर्यवंशी सुरेश टेलर सुरेश चौहान राहुल सूर्यवंशी रामलाल सोलंकी रामकिशन सूर्यवंशी रवि सूर्यवंशी दिलीप वानखेडे आदि समाज की माता बहने बड़ी संख्या में उपस्थित थी जगह जगह गरबा नृत्य किया एवं बजरंगबली के जयकारों के साथ शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई अमन भाई सुरवंशी विगत 15 वर्षों से इंदौर से गंधवानी आकर हनुमान जयंती बड़ी धूमधाम से स्वयं के खर्चे से मनाते आ रहे हैं हर साल कुछ न कुछ नया करके हनुमान जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ सभी समाज के भाइयों को लेकर मनाते हैं यह उनकी हनुमान जी की प्रति आघात आस्था का प्रतीक है जय बजरंगबली
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल