पं संदीप शर्मा रिपोर्टर


एसीसी लिमिटेड अडानी सीमेंट के चीफ मैन्युफैक्चरिंग आफिसर (सेंट्रल) श्री वैभव दीक्षित के मार्गदर्शन एवं अडानी फाउंडेशन कैमोर की सी.एस.आर. प्रमुख श्रीमती ऐनेट एफ विश्वास के निर्देशन में संचालित सी.एस.आर. कार्यक्रमों के अंतर्गत क्षेत्रीय युवाओं के कौशल प्रशिक्षण की दिशा मे सतत् प्रयास किए जा रहे हैं।
एसीसी दिशा सेंटर पर औद्यौगिक सिलाई में प्रशिक्षित हो चुके 8वें बैच के 15 युवतियों को बैंगलोर स्थित शाही एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में Rs.12,467/- महीने के जॉब का नियुक्ति पत्र दिया गया। ये सभी नियुक्ति पत्र एसीसी कैमोर, अडानी सीमेंट से क्लस्टर फाइनेंस हेड श्री शिवपूजन गुप्ता, मैनेजर फाइनेंस श्री रंजन कुमार सिंह एवं श्री अंकित काबरा के हाथों दिये गये। श्री शिवपूजन गुप्ता ने सभी प्रशिक्षुओं को जीवन के नए सफर की शुरुआत करने हेतु ढेरों शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ट्रेनी सरिता पटेल और दुर्गा नामदेव ने अपने 45 दिनों के प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा किया एवं नियुक्ति पत्र पाने की खुशी को जाहिर करते हुए एसीसी कैमोर प्रबंधन को धन्यवाद दिया जिनकी बदौलत जीवन में कुछ नया सीखने और रोज़गार से जुड़ने तक का सफर उन्होंने तय किया है। ये सभी युवतियाँ कल सुबह अपने नौकरी हेतु बैंगलोर के लिए प्रस्थान करेंगी.
कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती ऐनट एफ विश्वास ने इन युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सभी प्रशिक्षित युवाओं के जीवन की सफलता ही हमारे दिशा कार्यक्रम का प्रतिफल हैं; जीवन मे जहाँ भी जाए, जितनी भी उंचाईयों पर पहुँचे, अपने दिशा सेंटर व अपने ट्रेनर, एसीसी कंपनी व अपने माता-पिता के प्रति हमेशा शुक्रगुजार रहे जिन्होंने आपके जीवन को एक नई दिशा दी। अडानी फाउंडेशन से श्री पंकज द्विवेदी ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षित युवाओं व प्रशिक्षकों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में ट्रेनर शालू सिंह, अर्चना कोटवानी और मनोज चौबे की विशेष भूमिका रही।
ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में एसीसी सी.एस.आर. कैमोर के दिशा कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 400 स्थानीय युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षणों में प्रशिक्षित किया गया एवं उनके रोज़गार व स्वरोजगार हेतु अथक प्रयास किये गए।
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित