किरण रांका रिपोर्टर

फोटो इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती सरोज पालीवाल को श्रीमती शशि शुक्ला डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अवार्ड देते हुए छाया स्वयं
आष्टा। आष्टा इनरव्हील क्लब के वर्ष 2022 -23 के कार्यों के लिए अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट 304 ने अध्यक्ष श्रीमती सरोज पालीवाल को कई अवार्ड डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती शशि शुक्ला द्वारा दिए गए । यह कार्यक्रम होटल ग्रैंड शेरेटन इंदौर में अवॉर्ड सेरेमनी के नाम से रखा गया। इसमें डिस्ट्रिक्ट के 55 क्लबों को बुलाया गया था। इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट के सभी पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय इनरव्हील अध्यक्ष श्रीमती आभा गुप्ता इस अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि थी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण से की गई। तत्पश्चात इनरव्हील प्रार्थना हुई। बाद में बाहर से पधारी इस प्रोग्राम की मुख्य अतिथि श्रीमती आभा गुप्ता का श्रीमती शशि शुक्ला ने स्वागत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया ।आभा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में इनरव्हील क्लब के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट 304 में जो कार्य किए जा रहे हैं, उन सभी कार्यों की सराहना की। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती पालीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष के जो भी थीम दिए गए थे जैसे महिला में बालिकाओं के हित के लिए कार्य ,पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य शिविर ,रक्तदान शिविर व अन्य कई कार्यों के लिए शशि शुक्ला डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन व आभा गुप्ता द्वारा आष्टा क्लब को सम्मानित किया गया ।निजी सम्मान के रूप में भी क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। अध्यक्ष श्रीमती सरोज पालीवाल बेस्ट प्रेसिडेंट, बेस्ट कोषाध्यक्ष सुनीता सोनी, बेस्ट आईएसओ डा चंद्रा जैन को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में सचिव जयश्री शर्मा ,एडिटर अर्चना सोनी भी उपस्थित रहीं। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश