पं संदीप शर्मा रिपोर्टर


*कलेक्टर के निर्देश पर बदले गए खराब ट्रांसफार्मर*
कटनी। रीठी विकासखंड अंतर्गत कई गांवों से आ रही विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों के मद्देनजर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा कार्यपालन अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को जांच के निर्देश दिए जा कर शिकायतों का समय पर निराकरण कराया गया। जिससे ग्रामीणों ने राहत भरी सांस ली है।
*इन गांवों से आई थी विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायत*
रीठी विद्युत वितरण केन्द्र से अंतर्गत आने वाले ग्राम हरद्वारा, छोटी करहिया, टहकारी, मुहांस एवं नैगवां में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें विगत दिवस कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के संज्ञान में आई थी। जिस पर उन्होंने कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग को शिकायतों की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए थे।
*बदले गए ट्रांसफार्मर*
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के परिपालन में की गई शिकायतों की जांच में पाया गया कि ग्राम हरद्वारा में स्थापित 100 केवीए का ट्रांसफार्मर फेल हो गया था, जिसे बदलवाया गया। इसी प्रकार छोटी कराहिया में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब पाया गया, जिसे बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। वहीं ग्राम टहकारी, मुहांस और ग्राम नैगवां में स्थापित क्रमशः 63, 25 एवम् 25 केवीए के ट्रांसफार्मर भी जांच में खराब पाए गए। किंतु इन तीनों ट्रांसफार्मर से संबंधित उपभोक्ताओं का लंबित भुगतान काफी अधिक होना पाया गया। जिन्हें नियमानुसार लंबित बिल भुगतान का 10 प्रतिशत भुगतान या 50 फीसदी उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान किए जाने के संबंध में निर्देश देते हुए तद उपरांत ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही किए जाने संबंधी समझाइश दी गई।
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कटनी माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव 25 जुलाई को स्काईलाइट रेस्टोरेंट नई बस्ती में बड़ी धूमधाम से माना गया