संभागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा



पड़ियाल पिथनपुर पडियाल कन्या परिसर के पास गरीब आदिवासी निवास करते हैं ये नहर के पानी के लिए तरस रहे हैं और गरीब आदिवासी यो की जिनका पुरा एकमात्र खेती पर निर्भर हैं और पडियाल पंचायत के आखरी छोर पर बसे हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास तो मिला है परंतु जोबट परियोजना नहर से और पक्की सड़क से है वंचित इन दोनों परिवारों का बाजार पडियाल लगता है और हमेशा आना जाना करते हैं और बरसात के मौसम में कच्चे रास्ते से बहुत परेशानियों से गुजरना पड़ता है अब कन्या स्कुल जो करोड़ों की लागत से केन्द्र सरकार के सहयोग से बन रही हैं फिर भी गरीब लोगों की कौन सुनेगा पुकारकन्या स्कुल और परिसर में आने और जाने का पडियाल पंचायत और डही से बच्चों और उनके परिवार से सीधे रास्ते से और नहर के आने से हरा भरा गार्डन बन सकता है कन्या परिसर से कुछ दुरी पर पडियाल के कच्चे रास्ते पर 8 नंबर नहर है फिर भी नहर के पानी से है वंचित नहर से गरीब आदिवासी यो का और परिसर में सुंदर बगीचा विकसित हो सकता है परंतु यह तभी संभव है जब सरकार नहर को आगे बढ़ाने की मंजूरी प्रदान करें पडीयाल
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो