पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

*Murder in Katni खिरहनी फाटक क्षेत्र में युवक की निर्मम हत्या, ट्रेन में मोबाइल छीनने वाले बदमाशों पर शक*
Murder in Katni एक जघन्य वारदात की गुत्थी सुलझी ही थी कि कटनी में पुलिस के सामने फिर चुनौती आ गई। कोतवाली थाना के खिरहनी फाटक क्षेत्र में एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों के संबंध में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है।
चलती ट्रेन से यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहे युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
अज्ञात आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। ऐसी जानकारी मिली है कि खिरहनी फाटक क्षेत्र में ट्रेन से सफर कर रहे इस युवक कुछ लोगों ने चलती ट्रेन में मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद युवक ट्रेन से उतरकर युवकों का पीछा करने लगा। सूत्रों से पता चला है कि इसी दौरान अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि खिरहनी फाटक क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब 4 बजे यह घटना हुई।
घटना के बाद युवक के बेहोशी की हालत में मिलने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के शरीर में चोट के निशान मिले हैं। जिसके आधार पर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान सतना जिले के अमरपाटन मार्ग रामनगर निवासी महेश कोल के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है।
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित