पं संदीप शर्मा रिपोर्टर





राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,जांच कराने की मांग, सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता, बड़ी संख्या में शामिल रहे कांग्रेसी
लुकेसन……….ढीमरखेड़ा 21/07/023
………………………….
पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर समूचे प्रदेश में माहौल गरम है।कांग्रेस ,युवा कांग्रेस और छात्र संगठन मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं।शुक्रवार को ढीमरखेड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटवारी परीक्षा में घोटाला को लेकर प्रदर्शन किया। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया।बड़वारा के कांग्रेस विधायक विजयराघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दोपहर में विधायक आवास पर एकत्रित हुए हैं। यहां से कांग्रेसी एसडीएम दफ्तर के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू किया।युवक कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड्स पार करने लगे। जिस पर कांग्रेसियों व पुलिस के बीच जमकर बहस हुई। कांग्रेसियों को रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया गया। जिससे कि कांग्रेस कार्यकर्ता तितर बितर हो गए। इसके बाद कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम विन्की सिंह मारे को ज्ञापन सौंपा।15 दिनों के भीतर कार्यवाही न होने पर व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। धरना प्रदर्शन में एसडीओपी मोनिका तिवारी, ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान,उमरियापान थाना प्रभारी अनिल काकड़े, तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया, नायब तहसीलदार संदीप सिंह,दिनेश असाटी सहित ढीमरखेड़ा उमरियापान और स्लीमनाबाद पुलिस थाना का बल तैनात रहा।
विधायक ने सरकार को जमकर कोसा:- कांग्रेस विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार घोटालों की सरकार बन गई है। हाल ही में भिंड के विधायक संजीव कुशवाहा के कालेज से पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी टाप 10 में सात टाप पर रहे। पूरे प्रदेश में उसी कालेज में पटवारी भर्ती परीक्षा में एक साथ सात लोग टाप कर लें,दूसरे कॉलेज के युवक-युवती टॉप नहीं कर सकते। पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए।इसके अलावा ब्लॉक अध्यक्ष आनंद मिश्रा, युकां विधानसभा अध्यक्ष विकास निगम सहित अन्य कांग्रेस नेताओं सरकार को जमकर कोसा।प्रदर्शन के दौरान मंडलम अध्यक्ष ओंकार शर्मा, सुखदेव चौरसिया,मौजी लाल पौराणिक, कुलदीप तिवारी, सुजीत बाजपेई,नीरज राय, विजय दुबे,राजू पाठक, सुरेश सोनी, रामखेलावन मिश्रा, कमलेश रजक, राधेश शर्मा ,विकास जैन,राजेश पटेल,अमित गर्ग,शुभम नामदेव,सागर परौहा,सनी शुक्ला,अश्विनी राय,राज कुमार पटेल,अजय पटेल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
More Stories
सद्भावना मंच द्वारा राजगढ से झिर्णेश्वर तक कावड यात्रा 4 अगस्त को*
अखिल भारतीय श्रीधाकड़ महासभा युवा संघ भारतवर्ष राष्ट्रीय सह सचिव बने जीवन पीपलिया आनंदखेड़ी*
बुकियों को फाइनेंस कर बना करोड़ों का मालिक: ‘रॉकी’ ने काली कमाई से दमोह और कटनी में खड़ी की आलीशान संपत्तियां, ब्याज पर रकम देकर करता है बड़े क्रिकेट सट्टेबाजों की फंडिंग