भिण्ड पुलिस ने 10 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार पाठक के निर्देशन में ईनामी बदमाशों की धरपकड हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी लहार श्री रविन्द्र विलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक वरुण तिवारी को थाना क्षेत्र लहार अन्तर्गत दिनांक 12.10.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि थाना बरासों के अपराध क० 65/23 धारा 25 (1) ए. 5.25 ( 1 – वी ) ए. 3.26 का आरोपी लोकेन्द्रसिंह पुत्र स्व. वीरसिंह गुर्जर उम्र 38 साल निवासी ग्राम बरासों थाना बरासों जिला भिंड मध्य प्रदेश श्योढा रोड लहार से निकलने वाला है । उक्त सूचना को थाना प्रभारी लहार द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर, मुखविर द्वारा बताये गये स्थान के लिये रवाना हुये, मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान श्योढा रोड पर पहुँचकर देखा कि आरोपी कही जाने की फिराक में खड़ा था पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को चारो तरफ से घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया उक्त आरोपी की गिर0 हेतु पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा 10,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था
सराहनीय भूमिका:-
थाना प्रभारी लहार निरीक्षक वरुण तिवारी, थाना प्रभारी बरासौ उ0नि० सीपीएस चौहान, प्रआर० जुगराज चौहान, प्रआर० संजय शर्मा, आर० सत्येन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल