कल्याणपुरा पुलिस को मिली एक और सफलता
5 वर्षो से फरार था स्थाई वारंटी ग्राम कल्याणपुरा से गिरफ्तार ।
थाना कल्याणपुरा को मिली महत्वपुर्ण सफलता पकडा गया कल्याणपुरा का स्थाई वारंटी । पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन साहब, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन, मे अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्ग दर्शन मे आचार संहिता के दौरान वारंटीयो कि धरपकड हेतु चल रहै अभियान के तहत वारंटीयो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे । जिसके दौरान थाना कल्याणपुरा के स्थाई वारंटी अंदरु पिता बिजीया मकवाना निवासी कल्याणपुरा को दबिश देकर पकडा । इसी अनुक्रम मे आचार संहिता के दौरान थाना कल्याणपुरा के अपराध क्र. 418/2018 धारा 34(1) आबकारी एक्ट मे स्थाई वारंटी अंदरु पिता बिजीया मकवाना निवासी कल्याणपुरा का घटना दिनांक से ही फरार था जो करीबन 5 वर्षो से फरार चल रहा था, जिसे थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भूरिया व उनकी टीम व्दारा स्थाई वारंटी अंदरु मकवाना को उसके से दबिश देकर पकडा । जिसे न्यायालय झाबुआ पैश किया गया ।

सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरिया, सउनि. प्रेमचंद परमार, सउनि. हिरालाल गिरवाल, सउनि. नरेन्द्र परमार, आर. चन्द्रभान, आर. राजेन्द्र, आर. सुरेन्द्र योगदान रहा है। उक्त सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारीयो को श्रीमान पुलिस अधीश्रक महोदय व्दारा नगद ईनाम देने कि घोषणा कि गई है ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल