*तीन आरोपी किया जिला बदर
पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिलाधिकारी ने। कारवाई की


हरदा 17 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर तीन आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किये है। जारी आदेश अनुसार आरोपी योगेश पिता लल्लू उर्फ लखनलाल कुचबंदिया निवासी खेड़ीपुरा को 3 माह की अवधि के लिये जिला बदर किया गया है जबकि महेन्द्र उर्फ शेरा पिता राजेश मण्डराई निवासी सामरधा सोडलपुर को 6 माह के लिये तथा आरोपी मुकेश पिता लक्ष्मीनारायण वर्मा निवासी फारेस्ट कॉलोनी हरदा को 3 माह की अवधि के लिये जिला बदर किया गया है। इस अवधि में आरोपीगण हरदा जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिलों नर्मदापुरम, देवास , खंडवा, सीहोर और बैतूल जिलों की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। गौरतलब है कि हरदा जिलाधिकारी अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..