अमित परोहा रिपोर्टर
जबलपुर ।
जबलपुर जिले की सीमा सिहोरा क्षेत्र अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पारुल शर्मा ने बुधवार की शाम 5:30 के दौरान नवरात्रि पर्व को लेकर नगर में विराजमान जगह जगह दुर्गा प्रतिमाएँ स्थापित की गई हैं । साथ नवरात्रि पर्व के इस शुभ अवसर पर नगर में दुर्गा प्रतिमाएँ देखने व दर्शन के लिए अधिक मात्रा में भीड़ एकत्रित होने लगतीं हैं । मानव जीवन की सुरक्षा व्यवस्था के चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षात्मक रूप से नगर क्षेत्रों में उचित व्यवस्था सुचारू रूप से रहें । इन सभी विषयों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पारुल शर्मा ने बुधवार को थाना सिहोरा,थाना खितौला ,थाना गोसलपुर क्षेत्रों के इन सभी लोगों की उपस्थिति में की ।
बैठक के दौरान हुई अहम चर्चाये- नवरात्रि पर्व के इस अवसर पर भारी वाहन के ट्रांसपोर्ट कर्मचारी की मीटिंग लेकर बताया कि रोजना भारी भरकम वाहन के निकलने से उसमें लोड डस्ट,आयरन,मुर्म से रोजना धूल धक्कड़ अधिक मात्रा में हो रही है। पानी छिड़काव के साथ ही इन भारी भरकम वाहनों में लोड माल को त्रिपाल से ढंक कर परिवहन करे । मोटर चालक को भीड़ भाड़ वाले आवागमन सड़क मार्ग में नियंत्रण निर्धारित गति सीमा के साथ रेडियम लगाने व गाड़ी के पूर्ण दस्तावेज अपने पास रखनें की बात रखी गई ।
इस मीटिंग में उपस्थित लोगों के समक्ष शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करने की बात रखी और सहमति प्रदान की ।
बैठक के दौरान उपस्थित- एस डी ओ पी पारुल शर्मा, खितौला थाना प्रभारी संगीता सिंह, ट्रांसपोर्ट वसीम खाँन,अनिल मिश्रा,विपिन तिवारी,कमलेश पटेल,नितिन दुआ। माइनिंग फैक्ट्री के मैनेजर स्टाप,फोरमेन राम जान्गिड़,जैन माईस दिनेश वैरागी,आशीष तिवारी अन्य लोगों की उपस्थिति में रखी गई ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश