जिला रिपोर्टर राजू देवाड
विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति वाहिनी ने शस्त्र पूजन कर मां की स्तुति की
नारी अबला नहीं है, नवचंडी बनकर रक्षा करती है
मनावर से राजू देवड़ा।
विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी मनावर द्वारा जिले के साथ प्रखंड और खंड स्तर तक शस्त्र पूजन एवं दुर्गा चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया। प्रत्येक गांव में मातृशक्ति दुर्गवाहिनी बहनों का सहयोग से प्रत्येक गरबा पंडाल में पूरे उत्साह से माताओं ,बहनों के द्वारा शस्त्र पूजन एवम दुर्गा चालीसा का पाठ किया गया। मनावर में श्रीमती ऋतु शर्मा मालवा प्रांत सह संयोजिका मातृशक्ति द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में जगह जगह स्वयं उपस्थित रहकर कार्य संचालन करने के साथ साथ देश कि परिस्थिति एवम देश में विश्वहिंदू परिषद की आवश्यकता क्यों इस पर अपने विचार व्यक्त किए ।साथ ही बताया कि नारी शक्ति का रूप है ।मातृशक्ति को अपनी सकती जागृत करना है। शस्त्र और शास्त्र को ज्ञान हर एक नारी में होना चाहिए ।कोन कहता है नारी अबला है वक्त आने पर नारी नवचंडी बन अपनी अपने परिवार की रक्षा कर सके। जिसके लिए हर परिवार से एक सदस्य दुर्गावाहिनी मातृ शक्ति , बजरंग दल संघ संगठन सेविका सीमित से जुड़ना चाहिए प्रोत्साहित कर रही है जिसमे पूरी जिला की टीम के साथ कार्य सम्पन्न हुआ।
जिला संयोजिका पुष्पा पाटीदार ने भी अपने विचार व्यक्त किये।दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका ,दीपिका सोनी प्रखंड संयोजिका, शिवानी वर्मा, चेतना जोहर, समाजसेविका प्रिया सोनी, किरन भाटी, दीपा सोनी, सुमन शर्मा, ज्योति गुप्ता, शीतल शुक्ला द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया, । एक नारा एक ही नाम -जय श्री राम ।जय श्री राम। हर महिला, हर बालिका को अपनी रक्षा, परिवार की रक्षा और हिंदू राष्ट्र की रक्षा स्वयं को ही करना है।संकलन एवम लेखक:-जगदीश पाटीदार।
राजू देवराज जिला रिपोर्टर धार बालीपुर धाम
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*