
प्रितेश घोड़ावत रिपोर्टर

कल्याणपुरा मे गारबो की धूम मे श्री चार भुजा नाथ, अंबिका चौक, शीतला माता मंदिर प्रांगण मे माता के भजनों पर श्रद्धालु ने गरबा, डांडिया रास खेला,
आज नवरात्रि के अंतिम दिन पर गरबा पांडाल मे भक्तों की भीड़ देखने को मिली, इसी बीच कल्याणपुरा मे माता के भक्तों पर नवरात्रि का ऐसा खुमार चढ़ा है कि आप इसे देखकर यह कह नहीं पाएंगे कि यह किसी भी तरीके से गुजरात के गरबा महोत्सव से कम है. गौरतलब है कि गुजरात में नवरात्रि के दौरान 9 दिन तक गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसमें महिलाएं डांडिया रास नृत्य करती हैं.पर इसके बावजूद कल्याणपुरा मे महिलाओं, बालिकाओं को माता के भजनों पर झूमते हुए देखने को मिला और आप इसे देखकर यह कहेंगे कि किसी भी तरीके से महिलाओं, बालिकाओं का डांडिया रास महोत्सव किसी उत्साह से कम नहीं है, *इस बिच मे प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया माता रानी के दर्शन के लिये कल्याणपुरा आये और सभी भक्तो के साथ मे तीनो गरबा प्रांगण मे गरबा खेले*
इन दिनों नवरात्रि को लेकर पूजा-अर्चना का दौर जारी है. जगह-जगह पर भक्तों के द्वारा पूजा पंडाल स्थापित किए हैं और अलग-अलग तरीके से लोग माता दुर्गा के स्वरूपों की आराधना कर रहे हैं.तीनो मंदिर परिसर में कल भक्ति जागरण मे समिति के सदस्य द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया।


More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*