संदीप शर्मा की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री प्रसाद ने मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा



दिशा संकेतक और निर्देशक लगानें के दिए निर्देश
कटनी – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद ने शनिवार को मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी पहुंचकर बारीकी से एक – एक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।
इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते, निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, रिटर्निंग अधिकारी महेश मंडलोई, राकेश चौरसिया, प्रदीप मिश्रा एवं विंकी सिंहमारे उईके सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रवेश द्वार क्रमांक 1 से प्रवेश पाने वाले और प्रवेश द्वार क्रमांक 2 से अधिकारियों एवं गणना कर्मियों की प्रवेश व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होने वाहन पार्किंग और मोबाईल जमा काउंटर के इंतजामों को भी देखा। उन्होने कहा कि सभी जगह दिशा संकेतक और निर्देशक अवश्यक लगाये जायें ताकि किसी को किसी भी प्रकार से वांछित स्थल में पहुंचनें मे असुविधा न हो। उन्होंने मीडिया सेंटर सहित चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना स्थल का भी मौका मुआयना किया।
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित