संदीप शर्मा की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री प्रसाद ने मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा



दिशा संकेतक और निर्देशक लगानें के दिए निर्देश
कटनी – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद ने शनिवार को मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी पहुंचकर बारीकी से एक – एक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।
इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते, निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, रिटर्निंग अधिकारी महेश मंडलोई, राकेश चौरसिया, प्रदीप मिश्रा एवं विंकी सिंहमारे उईके सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रवेश द्वार क्रमांक 1 से प्रवेश पाने वाले और प्रवेश द्वार क्रमांक 2 से अधिकारियों एवं गणना कर्मियों की प्रवेश व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होने वाहन पार्किंग और मोबाईल जमा काउंटर के इंतजामों को भी देखा। उन्होने कहा कि सभी जगह दिशा संकेतक और निर्देशक अवश्यक लगाये जायें ताकि किसी को किसी भी प्रकार से वांछित स्थल में पहुंचनें मे असुविधा न हो। उन्होंने मीडिया सेंटर सहित चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना स्थल का भी मौका मुआयना किया।
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश