भोपाल। श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव डॉ चिराग छाजेड़ प्रदेश सचिव लखन गहलोत प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेश ओझा, प्रदेश संगठन सचिव अशोक नायमा की सहमति पर प्रदेश मीडिया प्रभारी नंदन शर्मा व नरेंद्र सिंह राठौड़ ने श्रमजीवी पत्रकार संघ की इंदौर संभाग इकाई तुरंत प्रभाव से भंग कर दी गई। महा सदस्यता अभियान 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक चलाया जाएगा युवा पत्रकारों को ज्यादा से ज्यादा संख्या संजू पत्रकार संघ की सदस्यता दिलाई जाएगी। इंदौर , धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर सभी जिलों में और संभाग स्तरीय एवम जिला स्तरीय नई नियुक्तिया की जाएगी
More Stories
🔴 ब्रेकिंग बीजापुर — संगठन सशक्तिकरण को लेकर अहम बैठक संपन्न
पुजारी कांकेर से सुरक्षा बलों की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी।
मद्देड़ थाना क्षेत्र में IED विस्फोट – 01 माओवादी घायल।