ब्यूरो चीफ संतोष कुमार लहरें जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ किसान दिवस के अवसर पर किस स्कूल बेहराडीह मैं आयोजित कार्यक्रम में आए किसानों को वर्तमान समय में हो रहे ठगी, धोखाधड़ी से बचने के लिए ज़िला पुलिस जाँजगीर द्वारा तैयार पामप्लेट संदेश वितरण कर मंचीय कार्यक्रम से संबोधन कर सुरक्षा उपाय के साथ साथ सतर्कता बरतने प्रचार प्रसार कर आवश्यक समझाइस दी गई !
More Stories
तिरंगा यात्रा, निबंध प्रतियोगिता, छायाचित्र प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
विजयपुर, पुरैना, नोनबिर्रा और छिंदिया में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन 26 जून को
उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित