फीड:_जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
स्लग:_
एकरवाईस:_ पुलिस दिनांक 29.12.2023 करते हुए जिले में कुल 98 वाहन चालको पर कार्यवाही कर कुल 31,800/रू का समन शुल्क लिया गया जिला पुलिस यातायात द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा लगातार मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 29.12.2023 को विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया, जिसमें वाहनों में नम्बर प्लेट अस्पष्ट होना, नो पार्किंग में वाहन खड़ी करना, मोटर सायकल में तीन सवारी वाहन में रिफलेक्टर ग्लास नही होना, पार्किंग लाईन का नही होना एवं अलग-अलग धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया जिसमे थाना मुलमुला में 29 वाहन चालकों से 8700/ ₹ एवम यातायात पुलिस द्वारा 69 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 23,100/₹ का समन शुल्क लिया गया है।यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने हेतु वाहन चालकों को समझाईस दी जा रही है।
रिपोर्ट:_ ब्यूरो चीफ संतोष कुमार लहरे जिला जांजगीर-चांपा
More Stories
कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 10 हाईवा/ट्रेलर जप्त
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की समस्याएं