आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने कोरोना में मृत शिक्षकों की सहायता हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से की मुलाकात,,,
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला राजगढ़ के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी खिलचीपुर से जिला अध्यक्ष श्री कमल सिंह पवार के नेतृत्व में कोरोना में मृत शिक्षकों के संबंध में मुलाकात की वही उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण विकास खंड शिक्षा अधिकारी से करवाया गया तथा कोरोना से दिवंगत शिक्षक साथी प्रभु लाल मालवीय बीरम सिंह वर्मा रामनारायण कार्पेंटर राम प्रसाद मालवीय श्यामसुंदर गुप्ता जीरापुर एवं खिलचीपुर के साथी लल्लन सिंह मार्को मांगीलाल मालवीय अशोक कुमार दांगी आदि शिक्षकों के खातों में 450000 राशि ( चार लाख पचास हजार रुपए) का भुगतान संबंधित के खातों पर करवाया गया एवं समस्त प्रकरणों का निराकरण करवाया गया वही श्रीमान विकास खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री करण सिंह भिलाला द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री कमल सिंह पवार का माल्यार्पण कर स्वागत कर बधाई दी गई,,,इस अवसर पर कमल सिंह चौहान प्रांतीय संगठन मंत्री हेमराज शर्मा प्रांतीय सचिव श्री शिवनारायण गुजराती श्रीलाल पवार देव नारायण दाँगी कैलाश चंद्र दांगी देवी सिंह सोलंकी कैलाश चौहान गिरीश नागर आदि उपस्थित रहे!!
जिला ब्यूरो चीफ अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट!!
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र