लोकेशन=जिला अनूपपुर एम0पी
रिपोर्ट=निर्मला सिंह ब्यूरो प्रमुख जिला अनूपपुर
अनूपपुर 22 फरवरी 2024/ मिर्गी रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श एवं निःशुल्क दवाईयों के वितरण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में शिविर सह बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 51 मिर्गी रोगियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में डॉ. रमा पाण्डेय द्वारा मिर्गी रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें स्वास्थ्य देखभाल के संबंध में परामर्श दिया गया व सभी रोगियों को एक माह की दवाईयां निःशुल्क प्रदान की गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन एवं जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था गनियारी का सहयोग प्राप्त हुआ।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*