ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट के प्रति जनजागरूकता जारी,
कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित एसडीएम कार्यालय में स्थापित केन्द्रों मे मशीनों का प्रदर्शन जारी
कटनी (26 फरवरी ) – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट की कार्यप्रणाली से आम मतदाताओं को जागरूक कराने के उद्देश्य से प्रदर्शन केन्द्रों में मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार को प्रदर्शन केन्द्रों के माध्यम से 378 मतदाताओं द्वारा मॉकपोल कर मतदान की प्रक्रिया समझी गई। जिसमें कलेक्ट्रेट कार्यालय में 140, एस.डी.एम कार्यालय विजयराघवगढ में 82, एस.डी.एम कार्यालय बहोरीबंद में 91 तथा एस.डीएम कार्यालय ढीमरखेड़ा में 65 लोगों ने फर्जी मतदान कर मतदान की प्रक्रिया को समझा और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
इस क्रम में सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित एसडीएम कार्यालयों में स्थापित ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र पर मशीनों का प्रदर्शन किया जाकर यहां नियुक्त कर्मचारियों द्वारा कार्यालय में आने वाले नागरिकों को ईव्हीएम मशीनों से मतदान करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस दौरान आम नागरिकों द्वारा ईव्हीएम मशीन में मतदान करनें की प्रकिया का भी नमूने के तौर पर प्रयोग किया गया तथा नियुक्त कर्मचारियों द्वारा कंट्रोल यूनिट से प्रदर्शन हेतु वोट रिलीज उपरांत मतदाता द्वारा व्हीव्हीपेट पर बटन दबाने पर ईव्हीएम मशीन के परिदृश्य पर मतदाता द्वारा किसको वोट दिया गया है का बकायदा प्रदर्शन कराया जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश