विकसित भारत.. विकसित मध्य प्रदेश की अवधारणा पर 29 फरवरी को हर विधानसभा क्षेत्र में होंगे कार्यक्रम
जिला स्तरीय कार्यक्रम बस स्टैंड ऑडिटोरियम में होगा आयोजित
प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअल करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन
कटनी – विकसित भारत… विकसित मध्य प्रदेश की अवधारणा के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विकास कार्यों का वर्चुअल भूमि पूजन एवं लोकार्पण गुरूवार 29 फरवरी को करेंगे। जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में अलग- अलग मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिले के सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
व्यापक भागीदारी के इस कार्यक्रम मे लोक कल्याण से जुडे अनेक निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा। जनहितैषी योजनाओं से जुडे कार्यक्रम मे नागरिकों की भागीदारी उल्लास और उमंग के वातावरण में होगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री जी कटनी जिले के साथ- साथ पूरे प्रदेश में साइबर तहसील व्यवस्था की शुरूआत करेंगे।
शासन के निर्देश के अनुसार विकसित भारत.. विकसित मध्य प्रदेश की अवधारणा के तहत विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कटनी सहित मध्य प्रदेश के 12 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम कर प्रदेश वासियों को संबोधित करेंगे। जिले के विधानसभा क्षेत्र बड़वारा का मुख्य कार्यक्रम स्थल विकासखण्ड मुख्यालय ढीमरखेड़ा में और विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र का मुख्य कार्यक्रम बरही में होगा। इसके अलावा कैमोर और विजयराघवगढ़ मे भी कार्यक्रम होंगे। जबकि मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र का मुख्य कार्यक्रम नगर निगम कटनी आडिटोरियम में और बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र का मुख्य कार्यक्रम विकासखण्ड मुख्यालय बहोरीबंद में आयोजित होगा। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है। विकसित भारत.. विकसित मध्य प्रदेश की अवधारणा को लेकर प्रदेश की अनेक विकास कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण के साथ ही राज्य में नवनियुक्त शासकीय कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। प्रदेश का मुख्य कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित होगा। जहां कटनी जिले के हितग्राही भी भाग लेंगे।
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित