
केरल यात्रा पर गए PM नरेंद्र मोदी ने पल्लदम में जर्मन साइनर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मांग से मुलाकात की. PM से मुलाकात के दौरान कैसेंड्रा ने उनको दो भजन भी सुनाए. कैसेंड्रा ने अच्युतम केशवम और एक तमिल गाना गाया. PM मोदी ने अपने मन की बात में कैसेंड्रा का जिक्र किया था. वह कई भारतीय भाषाओं की जानकार हें और बेहद मधुर तरीके से भारतीय भजनों व गीतों को गाती हैं.

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां