12000 से अधिक सीएसएस अधिकारी। केंद्रीय सचिवालय के अधिकारी आज दोपहर 1 बजे नार्थ ब्लॉक गेट 8 पर काले कपड़ों के साथ शांति मार्च निकालेंगे एवं पीएमओ से गुहार लगायेंगे की केडर रिव्यू की रिपोर्ट पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो जो कि पिछले 1.5 साल से भी अधिक व्यतीत होने के बाद भी लंबित पड़ी है । यदि माँगे नहीं मानी गई तो अब सचिवालय अधिकारी असहयोग आंदोलन के लिए भी तैयार है, DoPT ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इशू को भटकाने की कोशिश की है जिसका जवाब भी फोरम ने स्टेटमेंट जारी करके अपने ट्विटर हैंडल से dopt को रियल फैक्ट्स से अवगत करा दिया है।
केडर रिव्यू के अलावा समयबद्ध प्रमोशन, एनएफयू, प्रतिनियुक्ति पर पाबंदी, सीएसएस डे जैसे कई मुद्दे पिछले 10 सालों से पड़े है लंबित। केंद्रीय सचिवालय देश की सबसे पुरानी संघटित सेवाओं में से एक है और केंद्र सरकार की रीढ़ माना जाता है इसे जो सरकार की नीति निर्माण एवं उसके लागू लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..