सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर -राजोद प्रजापति समाज के महंत स्वामी रामनारायण जी महाराज द्वारा निकाली जा रही श्री श्री यादे माता प्रजापति समाज धर्म जागरण रथ यात्रा रविवार को राजोद पहुंचने पर प्रजापति समाज द्वारा रानीखेडी मंडी गेट से रणछोड़ राय मंदिर तक भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई।
धर्म जागरण रथ यात्रा माघ पूर्णिमा से प्रारंभ होकर सद्गुरु धाम बापू नरसिंह सेवानंद धाम आश्रम नीमखेड़ा काचला दाहोद गुजरात में भूमि पूजन उपरांत मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्य में रथ यात्रा पहुंचेंगी। इसी कड़ी में रथ यात्रा आज राजोद नगर में पहुंचीं जहां पर प्रजापति समाज के लोगों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में रथ में सवार श्री श्री मां यादें की मुर्ती का पुजन अर्चन पुष्प माला पहनाई गई व सामाजिक महंत स्वामी रामनारायण जी महाराज का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा का नगर में जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर समाज जन द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा नगर के मुख्य मार्ग होते हुए चामुण्डा चौक,बस स्टैंड,सदर बाजार, धोबी वडील,होते हुए रणछोड़ राय मंदिर पर पहुंची जहां पर बड़ी संख्या में प्रजापति समाज की महिला व युवतियां नृत्य करते हुए चल रही थी। यात्रा रणछोड़ राय मंदिर पहुंच कर धर्म सभा में परिवर्तित हुई महंत स्वामी रामनारायण द्वारा कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए आपको आगे आना होगा और समाज को जाग्रत करना होगा जिससे आज हमारे देश में सभी समाज अपने अपने कुल देवी देवताओं की जयंती मनाते है लेकिन मां यादें माता जंयती क्यों नहीं मनाई जाती है। क्योंकि की प्रजापति कुम्हार समाज की धर्म गुरु संत शिरोमणि श्री यादें माता के माध्यम से समाज में धर्म का प्रचार करना। समाज में समान शिक्षा का प्रचार करना,शिक्षित प्रजापति विकसित प्रजापति, समाज में कु प्रथाएं व कुरीतियों को बंद करना। महाकुंभ में श्री यादें माता धर्म ध्वजा की स्थापना हो इस दौरान राजोद, रानीखेडी,साजोद, गोन्दिखेडा, संदला,धारसीखेडा, नंदलाई, आदि गांवों के समाजजन उपस्थित थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश