लोकेशन -जयपुर,
राजस्थान ।
PRESS NOTE-4 (08-04-2024)
लोकसभा चुनाव-2024
होम वोटिंग के चौथे दिन जयपुर में 95 एवं जयपुर ग्रामीण में 96 फीसदी से ज्यादा हुआ मतदान
– 101 वर्षीय श्रीमती पूरण कंवर ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जयपुर, 08 अप्रैल। लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान किस प्रकार दिया जाए इसकी मिसाल पेश की है श्रीमती पूरण कंवर ने। 101 वर्षीय श्रीमती पूरण कंवर ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाते हुए अपने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस मौके पर उन्होंने होम वोटिंग की सुविधा मुहैया करवाने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग का आभार भी जताया। श्रीमती पूरण कंवर ने बताया कि हर चुनाव में वे प्राथमिकता से मतदान करती हैं। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि देशभक्ति का इजहार करने के लिए मतदान से बड़ा और कोई अवसर नहीं हो सकता। इसलिए देश के हर नागरिकता का कर्तव्य है कि मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। वहीं, श्रीमती पूरण कंवर के पौत्र श्री प्रदीप सिंह शेखावत ने बताया कि विगत विधानसभा चुनाव में तो पूरण कंवर ने जज्बा दिखाते हुए मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
लोकसभा चुनाव-2024 के तहत होम वोटिंग के चौथे दिन सोमवार को जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 95.45 फीसदी एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में 96.73 फीसदी 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होम वोटिंग के चौथे दिन पंजीकृत कुल 440 में से 420 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 5 मतदाता निधन होने के कारण एवं 15 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए।
वहीं, जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चौथे दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 704 में से 681 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 9 मतदाता निधन होने के कारण एवं 14 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए।
उन्होंने बताया कि जयपुर निर्वाचन क्षेत्र में समाहित सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में ़ 90 में से 85, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 21 में से 21, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 80 में से 76, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 143 में से 137, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 106 में से 101 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 127 में से 124, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 142 में से 137, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 140 में से 135, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 182 में से 174, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 80 में से 78, बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 33 में से सभी 33 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वहीं, दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित बस्सी लोकसभा क्षेत्र में 64 में से 60 एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 132 में 128 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ लिया। वहीं, सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 145 में से 140 होम वोटिंग के लिए पंजीकृत मतदाताओं ने अपने घर से ही मताधिकार करने की सुविधा का लाभ उठाया।
रिपोर्टर प्रियंका माली
वीकेआई, रोड नंबर 17,
जयपुर, राजस्थान ।
More Stories
वन परिक्षेत्र सांवरी के अंतर्गत पश्चिम मंडल में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत बुधवार को बहोरीबंद जनपद पंचायत की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर
निर्मल मन फाउण्डेशन खाटूधाम बस यात्रा: श्याम भजन पर झूमते-गाते श्याम बाबा के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु जयपुर।