रिपोर्टर संदीप शर्मा कटनी
छुरा लिए पकड़ा गया वारंटी
दहशतगर्द को कुठला पुलिस ने दबोचा
कटनी पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा भय एवं शांति पूर्ण वातावरण बनाये एवं अवैध शस्त्रो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । जिस परिंपेक्ष्य में कुठला पुलिस ने दिनांक 09.04.2024 के कुठला पुलिस को एक सूचना मिली कि इन्द्रानगर गली नं.06 कम्पलेक्स के पीछे एक व्यक्ति धारदार चाकू लिये नीले टी शर्ट एवं हरा छीटदार हाफ चड्डा पहने हुये कोई घटना करने के आशय से घूम रहा है और आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है जो किशन निषाद पिता इन्द्रभान निषाद उम्र 25 साल निवासी इन्दानगर थाना कुठला जिला कटनी के कब्जे से चाकू को जप्त कर अपराध धारा 25(2) आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना की गई । मामले के उक्त आरोपी का गिरफ्तारी वारंट मानननीय न्यायालय द्वारा पूर्व में जारी किया गया था जो उक्त वारंट की गिरफ्तारी सुमार कर अपराधी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल कटनी भेजा गया है।
विशेष भूमिकाः- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहरिया व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक ताहिर खान, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एवं हर्षुल मिश्रा द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से आरोपी को कट्टा के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित