*ग्राम पिपली में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मयादित पिपली में अन्न महोत्सव का हुआ शुभारंभ*
ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा
पिपली- ग्राम पिपली में उचित मूल्य दुकान में अन्न महोत्सव का शुभारंभ अध्यक्ष ग्राम के वरिष्ट समाज सेवी गोविंद बर्फा व विशेष अतिथि ग्राम के वरिष्ठ समाज सेवी भीमाजी मुकाती व गंधवानी बी जे पी के मंडल महामंत्री दीपक पांडेय की उपस्थिति में किया गया इसमे पंकज राठौर भाना जी चौहान वाला बर्फा माणक परिहार पत्रकार पंकज परिहार ब्यूरो चीफ कैलाश बर्फा व कैलाश परिहार पंचायत सचिव व संस्था प्रभारी प्रबन्धक रघुवीर सिंह पंवार व दयाराम मुवेल व मोहन पटेल अनिल परमार राधेश्याम भायल मनोज शर्मा आदि स्टाप थे कार्यक्रम का संचालन व सुवागत भाषण रघुवीर सिंह पवार ने किया व आभार दयाराम मुवेल ने माना पिपली से न्यूज़24×7 इंडिया के सम्भागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खास रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल