सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर- राजोद धाकड समाज निःशुल्क सामुहिक विवाह समिती बारह गांव क्षेत्र की बैठक समीपस्थ ग्राम पटोलिया मे समाज के वरिष्ठ शंभुलाल मुकाती के निवास स्थान पर हुई। बैठक मे सामुहिक विवाह विवाह समीति अध्यक्ष सोहन मेहता ने बताया कि विवाह का आयोजन श्री गौपाल गौशाला राजोद साजोद पर दिनांक 26 अप्रैल होगा बैठक मे वर वधु के परिवार जन को लग्न पत्रिका{ टीप} का वितरित कि गई 25 जोडे परिणय सुत्र मे बधेगे । विवाह संस्कार गायत्री परिवार के विधि संस्कार द्वारा करवाया जाएगा।विवाह आयोजन को लेकर समाज के बंधुओं मे खासा उत्साह बना हुआ है।विवाह समीती द्वारा आयोजन हेतु विभिन्न समीतियों के माध्यम से दायित्व सोपे गए है।विवाह समारोह में धार ,रतलाम, उज्जैन, मंदसौर,नीमच जिले से आए समाज जन सहित के समाज जन शामिल हुए।
टीप वितरण अवसर पर समीति अध्यक्ष सोहन लाल मेहता ,डाँ पीएल पोपंडिया, गोवर्धन पटेल, नंदराम काकर,रामेश्वरवाकथरिया, नंदराम नायमा,मांगीलाल पोपंडिया,श्याम मदारिया, राकेश पोपंडिया,राजेश नायमा, राजेश कसानिया, किशन नायमा, जगदीश नागर,गोपाल मेहता, नानालाल मेहता ,महेश गुल्या, हिरालाल ठन्ना, मयाराम बच्चन, पंजी धनोलिया,सहित बडी संख्या में बारह गांव क्षेत्र के समाज जन मोजुद थे।
फोटो केप्शन राजोद। समीपस्थ ग्राम पटोलिया मे टीप वितरण मे शामिल धाकड समाज बंधु
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश