*लोकेसन कटनी*
लोकसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को खेले गए क्रिकेट ट्रर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रेलवे XI ने प्रशासन XI को 6 विकेट से हराकर क्रिकेट ट्रर्नामेंट प्रतियोगिता की विजेता बनी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने विजेता टीम रेलवे XI को 51 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान किया। जबकि उप विजेता टीम प्रशासन XI को 21 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई
इस दौरान वन मंडलाधिकारी श्री गौरव शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत और रेलवे की ओर से श्री मुफीद खान मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद सहित सभी अधिकारियों, खिलाड़ियों और दर्शकों ने 19 अप्रैल को शहडोल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बडवारा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुंडवारा, बहोरीबंद एवं विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल मतदान दिवस पर मतदान करने और परिजनों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान