मझगवा उपार्जन केन्द्र के औचक निरीक्षण मे कलेक्टर को मिली खामियां
खरीदी प्रभारी को बदलने के दिए निर्देश
उपार्जन कार्य का दायित्व स्व- सहायता समूह को देने की दी हिदायत
कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा बड़वारा के प्राथमिक कृषि साख समिति कांटी, अमांडी केन्द्र क्रमांक 1 मझगवां उपार्जन केन्द्र के औचक निरीक्षण में उपार्जन केन्द्र में अव्यवस्थाएं पाये जाने पर कलेक्टर ने गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए खरीदी प्रभारी को बदलनें का निर्देश दिया।
औचक निरीक्षण पर गेंहूॅ उपार्जन केन्द्र मझगवां मे कलेक्टर श्री प्रसाद को असामयिक वर्षा से उपार्जित स्कंध को सुरक्षित रखने के लिए तिरपाल आदि की व्यवस्था नहीं पाई गई। वहीं उपार्जन केन्द्र में भौतिक संसाधन पंखा, छन्ना, ग्रेडर और तौल कांटे आदि भी उपलब्ध नहीं मिले, गेंहॅू खरीदी भी निरंक पाई गई। कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए खरीदी केन्द्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए खरीदी प्रभारी अनमोल दुबे को बदलकर यहां उपार्जन कार्य की जिम्मेदारी स्व-सहायता समूह को देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बड़वारा संदीप सिंह ठाकुर और खाद्य विभाग के मैदानी अधिकारी और सी.ई.ओ जनपद बड़वारा मौजूद रहे।
रिपोर्टर संदीप शर्मा कटनी न्यूज़ 24×7 इंडिया ब्यूरो चीफ
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान