छोड़ के अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान अप्रैल 2024 से लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी निर्देशानुसार , एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री तेजसिंह केशवाल ब्लॉक समन्वयक श्री अरविन्द शाह जी के मार्ग दर्शन में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नवांअंकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरयारपुर
कटनी ब्लॉक रीठी जिला कटनी के द्वारा सभी सेक्टर ग्रामों में बरयारपुर , कुम्हरबारा , इमलाज, बांधा, तिलगवां, पोंडी, निटररा, थनौरा, बिरुहली, बिलहरी में दीवार लेखन कार्य किया गया दीवार लेखन के माध्यम से एवं मतदाता जागरूकता अभियान अलग-अलग जगहों पर चलाया गया, एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को एकत्र करके। मतदाता शपथ ग्रहण करवाई गई एवं आदिवासी मोहल्ले में जाकर आदिवासियों को लोकसभा चुनाव में मतदान निर्भीक होकर 26/04/2024 दिन शुक्रवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक घर घर जाकर आदिवासियों को बताया गया एवं मतदाता जागरूकता हेतु निर्वाचन संबंधी आमजन को मतदान हेतु प्रेरित किया गया एवं
समस्त मतदाताओ से बोट डालने एवं जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल हैं उन्हें भी बोट डालने अवश्य लेकर आए समझाया गया आयोजन में जन अभियान परिषद नवांअंकुर संस्था अध्यक्ष रुखसार बानो एवं मोहम्मद मुस्तकीम समिति से अनीत सेन एवं पंचायत सचिव गुलाम आरिव एवं आशा कार्यकर्ता अंजना सिंह एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रुति पटेल से सहयोग प्राप्त हुआ
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित