ट्रेन उत्कल एक्सप्रेस में गुमा हुआ सामान जीआरपी कटनी ने किया सुपर्द
दिनांक 29 अप्रैल 2024 को उत्कल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री आयुष सोनी पिता श्री सत्यनारायण सोनी उम्र 19 साल निवासी सेन टोला थाना सदर जिला झारखंड का मथुरा की यात्रा के दौरान आसुस कंपनी का लैपटॉप पावर बैंक एवं अन्य उपयोगी सामान गुम हो गया था जो आरक्षक 511 शिवेंद्र सिंह के द्वारा सूचना प्राप्त होने पर रेलवे स्टेशन कटनी मुड़वारा से सही सलामत तलाश कर थाना लाकर जमा किया। सामान को आज दिनांक 06/05/2024 को यात्री आयुष सोनी के थाना उपस्थित आने पर आसुस कंपनी का लैपटॉप पावर बैंक अन्य सामान कीमती ₹50000 का सुपुर्द किया गया ।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान