ट्रेन उत्कल एक्सप्रेस में गुमा हुआ सामान जीआरपी कटनी ने किया सुपर्द
दिनांक 29 अप्रैल 2024 को उत्कल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री आयुष सोनी पिता श्री सत्यनारायण सोनी उम्र 19 साल निवासी सेन टोला थाना सदर जिला झारखंड का मथुरा की यात्रा के दौरान आसुस कंपनी का लैपटॉप पावर बैंक एवं अन्य उपयोगी सामान गुम हो गया था जो आरक्षक 511 शिवेंद्र सिंह के द्वारा सूचना प्राप्त होने पर रेलवे स्टेशन कटनी मुड़वारा से सही सलामत तलाश कर थाना लाकर जमा किया। सामान को आज दिनांक 06/05/2024 को यात्री आयुष सोनी के थाना उपस्थित आने पर आसुस कंपनी का लैपटॉप पावर बैंक अन्य सामान कीमती ₹50000 का सुपुर्द किया गया ।
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश