समाज की सेवा में निरंतर योगदान के साथ, क्षत्रीय सेवा समिति और विद्यालोक सेवा फाउंडेशन द्वारा कटनी के बच्चन नायक ऑर्फनेज में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। ।
इस स्वास्थ्य जांच शिविर में बच्चन नायक अनाथआश्रम के वृद्ध लोग के लिए विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित किया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बीपी, पल्स, और शुगर की जांच की, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए जरूरी सलाह मिल सके।
इसके साथ ही, जरूरतमंद लोगों को मुफ्त दवाएँ भी वितरित की गई, जो उनकी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया गया। विशेष रूप से अनाथ आश्रम में रह रहे लोगों के लिए फल और नाश्ता आइटम भी वितरित किए गए, जिससे उनका भोजन समृद्ध हो सके।
इस पहल के माध्यम से, समाज में स्वास्थ्य को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है,मुझे कार्यक्रम में डॉक्टर मनीष सिंह, स्टार हेल्थ मैनेजर माधवेंद्र सिंह ,प्रसू पांडे, सूरज साहू, आशीष साहू, विद्यालोक अध्यक्ष अरिजीत खरे ,राज दुबे, प्रभात विश्वकर्मा, जया थापा ,वैभव निगम ,दिव्यांश दुबे, भाविनी, रिया,अन्य उपस्थित रहे
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश