लोकेशन – मैहर
जनता की समस्या का निराकरण ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत स्तर पर करे निराकरण—- श्रीकांत चतुर्वेदी*
*सम्बल कार्ड, राशन पर्ची, बीपीएल और वृद्धा पेंशन के पात्रों का नाम जोड़े सचिव – श्रीकांत चतुर्वेदी*
*अब लापरवाही और उदासीनता पर ट्रान्सफर नही सीधे निलम्बन की होगी कार्यवाही*
मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने जनपद पंचायत सभा गृह में ग्रामपंचायत सचिव, रोजगार सहायक की सयुक्त बैठक ली इस बैठक में जनपद पंचायत सीइओ प्रतिपाल सिंह बागरी उपयंत्री और सभी सचिव और रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
बैठक में मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने स्पष्ट बात कही जिसमे उन्होंने कहा की नौकरी करना है तो जनता का काम भी करना पड़ेगा इसके अतिरिक्त आज उन्होंने कहा की जनता की जनयोजना को लेकर पंचायत में ही निराकरण करे बीपीएल के अपात्र लोगो के नाम काटे और पात्र व्यक्ति के नाम को जोड़ कर शासन की योजनाओ का लाभ पहुचाये।
ग्रामपंचायत के निवासी लोगो की समस्या का समाधान पहले पंचायत स्तर पर निराकरण करे जनपद और जिला पंचायत में पेंडिग शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाये।
60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को समग्र सामाजिक सुरक्षा में नाम जोड़ कर पेंशन योजना का लाभ दिलाए।
*आगे श्री चतुर्वेदी ने कहा की सोमवार और मंगलवार सप्ताह में दो दिन ग्राम पंचायत के दौरे में रहेंगे ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगो से मुलाकात करेंगे अगर इस दौरान ग्रामीणों को सचिव या रोज़गार सहायक के लापारवाही के चलते हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ नही मिला तो ट्रान्सफर नही सीधे निलंबन की कार्यवाही होगी* ।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में गुणवक्ता का विषेश ध्यान दे अगर घटिया निर्माण की शिकायत मिलती है तो उपयत्री सहित जिम्मेदार अधिकारियो पर कार्यवाही की जाएगी। भ्रष्टाचार मामले में कोई समझौता नहीं किया जायेगा।
मैहर विधायक ने कहा कि प्रतिदिन ग्राम पंचायत कार्यालय समय से खुलना चाहिए ताकि ज्यादा ज्यादा हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन हो सभी सहायक यंत्री उपयंत्री पंचायत के कार्यों का सत्यापन करें आवश्यकता ना होने पर क्या कार्य परिवर्तन किया जा सकता है क्या कार्य किया जा सकता यह कार्य योजना 2 दिन के अंदर बताएं !
मैहर से नीरज परोहा की रिपोर्ट
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल