लोकेशन – मैहर
बिहाराकला के ग्रामीणों ने एसडीएम मैहर को सौंपा ज्ञापन
मैहर स्थिति बिहाराकला के ग्रामीणों ने आज के.डी. तिवारी की अगुवाई में एसडीएम मैहर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। समाजसेवी केडी तिवारी द्वारा बिजयराघवगढ़ बरगी नहर परियोजना के तहत बिहाराकला की समस्त आराजी की जांच कराए जाने की मांग की गई। उन्होंने एसडीएम मैहर को बताया कि हमारे यहां की जमीन रिकार्ड में असिंचित दर्शाई गई है जबकि हमारे यहां का किसान उक्त जमीनों में तीन फसल पैदा करता है। और अगर तीन फसल पैदा होती है तो जमीन असिंचित कैसे हो सकती है इसलिए जनहित में आवश्यक है कि गाँव की आराजियो का पुनः सत्यापन हो मौका मुयायना हो और उसी आधार पर आराजियो को रिकार्ड में दर्शाया जाय। जिस पर एसडीएम विकास सिंह ने आराजियो का पुनः सर्वे कराए जाने का भरोषा दिया है।
मैहर से नीरज परोहा की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग