लोकेशन – झाबुआ
पुलिस व्दारा उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले खिलाडियो का किया सम्मान
झाबुआ खेल महोत्सव मे थाना स्तर से जिले मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय आये खिलाडी का कल्याणपुरा थाने पर किया गया सम्मान समरोह
जिला पुलिस बल झाबुआ के तत्वाधान मे थाना क्षेत्र के युवाओ को खेलो से जोडने के उद्देश्य से अंतर थाना खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिस पर थाना कल्याणपुरा से सीनियर एंव जुनियर वर्ग ने भाग लिया था । प्रतियोगिता मे भाग लिये खिलाडियो व्दारा उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियो का थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरीक्षक निर्भयसिह भूरिया व्दारा सम्मान किया गया । प्रतियोगिता मे ऐथेलेटिक्स जुनियर वर्ग बालिका मे प्रथम स्थान कोकिला भाबोर – भाला फेक, महिमा कतिजा – गोला फेक, जुनियर बालक वर्ग भिला भूरिया -200 m. दौड तृतीय स्थान, विपुल मखोडिया- 400 m. दौड तृतीय स्थान, राधेश्याम सिंगोड- 100 m दौड तृतीय स्थान, कांजु मैडा 200 m दौड तृतीय स्थान, जगदीश मैडा -400 m दौड द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कबड्डी जूनियर महिला वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे संगीता हटिला, काली हटीला, शारदा भूरिया, विनीता भाबोर, नेहा गरवाल, सरमा निनामा, जया पाल, कामिनी मैडा, रेखा गुंडिया, अन्नु मैडा, पायल बामनिया उत्कृष्ट प्रर्दशन रहा । थाना प्रभारी व्दारा खिलाडियो के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
झाबुआ से प्रितेश घोड़ावत की रिपोर्ट
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल