लोकेशन मैहर
मैहर से बाला प्रसाद साहू की रिपोर्ट
एंकर – अत्यधिक तेज ध्वनि बजाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की चलानी कार्यवाही लगातर जारी कोतवाली मैहर पुलिस द्वारा मैहर शहर में रीवा रोड मैहर व कटनी रोड मैहर में अलग- अलग अन्य स्थानों पर चेकिंग कर वाहनों पर लगे प्रेशर हॉर्न से अत्यधिक ध्वनि के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। प्रेशर हॉर्न के आवाज से अचानक बजने से रोड पर चल रहे अन्य वाहन चालक एवं राहगीर डर जाते हैं व यह स्वास्थ्य के लिए भी नुकसान देय होता है । कोतवाली पुलिस द्वारा 10 बसों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119/117 के तहत चलानी कार्यवाही की गई। व 2 मोटरसाइकिल के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई वाहनों पर प्रेशर हॉर्न लगाकर आम जनता को परेशान करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस की यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..