गोरमी -:
विकास के काम में विकास होना चाहिए राजनीति नहीं – मंत्री श्री शुक्ला
5 दिन की जगह अब 10 दिन लगेगा जल बिहार मेला, नगर परिषद द्वारा नहीं की जायेगी वसूली
मंत्री श्री शुक्ला एवं श्री रामदास जी महाराज ने गोरमी में जल बिहार मेला महोत्सव का फीता काटकर शुभारंभ किया
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला एवं श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज ने नगर परिषद गोरमी द्वारा 14 से 22 सितम्बर तक आयोजित जल बिहार मेला महोत्सव एवं गौरव दिवस कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस दौरान नगर परिषद गोरमी अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जाटव, सीएमओ गोरमी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि गोरमी का ये मेला अच्छा और भव्यता से लगे इसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जल बिहार मेला पांच दिवस का होता था लेकिन अब यह मेला दस दिन का रहेगा और नगर परिषद द्वारा की जाने वाली वसूली भी नहीं की जायेगी।
उन्होंने कहा कि गोरमी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर विकास के क्षेत्र में अग्रसर रहना चाहिए, विकास के काम में विकास होना चाहिए राजनीति नहीं होनी चाहिए तभी क्षेत्र का विकास संभव है।
अटेर से दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट
Mob 7067789332
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल