सीहोर /किरण रांका
_
वेयरहाउस में रखे सरकारी गेहूं चोरी करने वाले शातिर चोर रज्जाक खान व वेयरहाउस के चौकीदार देवेंद्र मेवाड़ा को किया गिरफ्तार
मुख्य आरोपी रज्जाक खान निकला शातिर चोर उसके विरुद्ध सीहोर जिले के विभिन्न थानों में अपराध है पंजीबद्ध
घटना व रिपोर्ट दिनांक 14.09.2024 को फरियादी शिवनयन पांडे निवासी नीलबड़ भोपाल ने बिलकिसगंज थाने में रिपोर्ट किया कि मेरा ग्राम किशनपुरा में वेयरहाउस है जिसे मैं लगातार 6 साल से किराए पर दे रहा हूं । जिसमें सरकारी गेहूं की बोरियां रखी हुई है । दिनांक 13.09.2024 को मध्य प्रदेश वेयरहाउस एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के ब्रांच मैनेजर द्वारा वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया जिसमें वेयरहाउस में गेहूं की बोरियां बिखरी हुई मिली बाद कुल स्टॉक में से चेक करने पर वेयरहाउस में से 335 गेहूं की बोरिया प्रत्येक 50-50 किलो की भरी हुई कम पाई गई उक्त 335 बोरिया कोई अज्ञात चोर वेयरहाउस से चोरी कर ले गया है । की रिपोर्ट पर थाना बिलकिसगंज में अपराध क्रमांक 137/2024 धारा 305,331 बी एन एस का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया ।
अनुसंधान :-
थाना बिलकिसगंज में अपराध पंजीबद्ध होने पर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश कुमार गर्ग एवं अनुभाग अधिकारी पुलिस सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप मीणा, उप निरीक्षक सलीम खान, सहायक उप निरीक्षक जगदीश धुर्वे, आरक्षक 488 प्रमोद गढ़पाल, आरक्षक 528 तेजपाल सिंह, आरक्षक 708 फैजल अहमद, आरक्षक 471 अजय बाखरिया की टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । प्रकरण में विवेचना के दौरान वेयरहाउस के चौकीदार देवेंद्र मेवाड़ा पर संदेह होने से देवेंद्र मेवाड़ा से योजनाबद्ध तरीके से पूछताछ करने पर देवेंद्र मेवाड़ा ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मैं खाने पीने का शौकीन हु जिसके लिए मुझे बार-बार रुपए की जरूरत पड़ती है , तो मैंने वेयरहाउस के धर्म कांटा पर तौल कराने आने वाले रज्जाक खान से कहा कि वेयरहाउस में गेहूं की बोरियां रखी हुई है तुम अपनी पिकअप गाड़ी लेकर आ जाओ मैं वेयरहाउस का ताला तोड़ दूंगा । दिनांक 08.09.2024 को आरोपी रज्जाक खान अपनी बोलेरो पिकअप गाड़ी में चार मजदूर लेकर आया तथा वेयरहाउस में से 60-70 गेहूं की बोरिया चुराकर अपनी बोलोरो पिकअप से ले गया, तथा दो-तीन घंटे बाद वापस वेयरहाउस में आकर फिर से 60-70 गेहूं की बोरियां चुराकर अपने बोलोरो पिकअप गाड़ी से ले गया , जिसके लिए आरोपी रज्जाक खान ने चौकीदार देवेंद्र मेवाड़ा को ₹15000 नगद दिए तथा मजदूरों को 1000-1000 रुपए नगद दिए, तथा बताया कि उक्त गेहूं की बोरियों को आरोपी रज्जाक खान ने आष्टा में 1,15,000 रुपए में भेज दिया है । तथा दिनांक 09.09.2024 को आरोपी रज्जाक खान अपनी बोलोरो पिकअप गाड़ी से चार मजदूरों को लेकर फिर से वेयरहाउस आय तथा फिर से 60-70 गेहूं की बोरिया चुरा कर ले गया तथा दो-तीन घंटे बाद दोबारा वेयरहाउस से 60-70 बोरिया चुराकर ले गया तथा उक्त गेहूं को आष्टा में 1,25,000 रुपए में बेच दिया, जिसके लिए आरोपी रज्जाक खान ने वेयरहाउस चौकीदार देवेंद्र मेवाड़ा को पुनः ₹15,000 दिए तथा मजदूरों को 1000-1000 रुपए मजदूरी के दिए ।उक्त प्रकरण में मुख्य आरोपी रज्जाक खान के विरुद्ध सीहोर जिले के विभिन्न थानो में चोरी,नकबजनी, व मारपीट जैसे विभिन्न अपराध पंजीबध्द है ।
जप्त मशरूका आरोपी देवेंद्र मेवाड़ा से ₹25000 तथा आरोपी रज्जाक खान द्वारा बताया कि मैंने चोरी किया हुआ गेहूं बेच दिया है । जिसके रूपए 1,70,000 मैंने अपने घर ग्राम मोलगा थाना इछावर में रखे हैं कुल मसरूका 1,95,000 रुपए तथा एक बोलेरो पिकअप गाड़ी कीमती 5,00,000 रुपए व दो एंड्राइड मोबाइल कीमती ₹10,000।
कुल मसरूका 7,05,000 रुपए
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप मीणा, उप निरीक्षक सलीम खान, सहायक उप निरीक्षक जगदीश धुर्वे, 488 प्रमोद गढ़पाल आरक्षक 528 तेजपाल सिंह,आरक्षक 708 फैजल, आरक्षक 471 अजय बाखरिया, आरक्षक 774 अरुण शुक्ला, आरक्षक 100 आनंद मीना, आरक्षक चालक 14 संतोष वर्मा का विशेष योगदान रहा ।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र