निवाड़ी :
अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध जेरोन पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही।
पुलिस द्वारा जप्त किये गये हरे पत्तीदार अवैध गांजा के 20 पौधे वजनी 5.404 किग्रा
पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पृथ्वीपुर पूनम शर्मा के मार्गदर्शन मे मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि कल्लन अहिरवार पिता हजारी अहिरवार निवासी चौपरा खिरक डिरगुवां के खेत में गांजे के पेड़ लगे हैं यदि तत्काल दबिश देकर पकड़ा जाये तो सफलता मिल सकती है देरी होने पर पेड उखाडकर पेडों को खुर्द बुर्द कर सकता है जो मुखविर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी द्वारा तुरंत टीम गठित कर टीम को मौके पर रवाना किया गया। उक्त टीम मुखबिर के बताये स्थान संदेही कल्लन अहिरवार के खेत कुआं पर पहुंची जहां पर संदेही पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस स्टाफ की सहायता से घेराबंदी कर पकड़ा तथा नाम पता पूछा तो अपना नाम कल्लन अहिरवार पिता हजारी उम्र 40 वर्ष निबासी चौपरा खिरक ग्राम डिरगुवां का होना बताया। संदेही के कुंआ खेत की तलाशी लेने पर संदेही के खेत में अदरक के पौधों के बीच हरे पत्तीदार मादक पदार्थ गांजा के 20 नग पौधे लगे पाये गये । आरोपी उपरोक्त से गाँजा के पौधे लगाने का लाइसेन्स पूछा गया जो कोई कागजात न होना बताया। आरोपी से हरे पत्तीदार मादक पदार्थ गांजा के 20 नग पौधे कुल वजनी 5.404 किलोग्राम कीमती 5400 रूपये के विधिवत जब्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए सूचना परिजन को दी गयी जिसे आज न्यायालय टीकमगढ़ पेश किया जाएगा।
उक्त कार्यवाही में उनि टिंकल यादव, सउनि संजय खरे, प्र.आर. 263 संजय शुक्ला, आर. 182 वरदान यादव, आर. 230 जितेन्द्र पाल, आर. 349 अंकेश रावत, आर. 254 जयनारायण यादव, आर. 332 इंदर यादव, म.आर. 176 नीलमणी शुक्ला की अहम भूमिका रही।
निवाड़ी से-
अमित श्रीवास्तव
जिला ब्यूरो
मो. 9685108004
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश