लोकेशन मैहर
बाला प्रसाद साहू की रिपोर्ट
नवरात्र मेले की तैयारियां लगभग पूर्णता की ओर अग्रसर हो चुकी है। पूरा पुलिस का अमला सुबह से मोर्चा सम्हाल लेगा। मैहर पुलिस अधीक्षक की प्राथमिकता है कि हम आने वाले हर दर्शनार्थी को बिना किसी भेदभाव के सुगम व सरलता से माई के दर्शन कराए। दर्शन में कोई व्यवधान न हो किसी भी दर्शनार्थी को कोई तकलीफ न हो आने वाला हर दर्शनार्थी श्रद्धाभाव से दर्शन कर पूर्ण सुरक्षा के बीच अपने गंतव्य को जाए। देवीधाम की व्यवस्था के मद्देनजर व दर्शनार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दो एएसपी चार डीएसपी और 12 टीआई साहित कुल 600 पुलिस कर्मी निर्धारित पॉइंटो में अपनी सेवाएं देंगे। पुलिस अधीक्षक मैहर और मेला प्रभारी एएसपी पूरे मेले की मॉनिटरिंग का कार्य सम्हालेंगे साथ ही सीएसपी और एसडीओपी के कंधे में मेले की सम्पूर्ण व्यवस्था होगी। निश्चित ही पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल ने जो व्यवस्था देवीधाम में सजाई है परिंदा भी पर नही मार सकता। नौ दिनों के इस पावन पर्व पर हम सभी की जिम्मेवारी बनती है कि इस दौरान न कोई दर्शनार्थी,आमजन, व्यापारी किसी को भी किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े यही हमारे धाम की पहचान रही है।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..