थाना माधव नगर पुलिस द्वारा क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन (आईपीएस) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना माधव नगर पुलिस ने क्रिकेट सट्टा के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को थाना माधव नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कटाये घाट मोड़, बरगंवा क्षेत्र में एक व्यक्ति क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाकर अवैध रूप से लाभ कमा रहा है। प्राप्त सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रामजी दहिया (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम छपरवाह, थाना एन.के.जे., कटनी बताया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक नीले रंग का वीवो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें क्रिकेट सट्टे की आईडी मोबाइल नंबर पर सक्रिय थी। आरोपी ने पूछताछ में क्रिकेट सट्टा खिलाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹15,000 मूल्य का मोबाइल फोन और ₹1,400 नगद जब्त किए।
आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई
थाना माधव नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सट्टा अधिनियम की धारा 4(क) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस टीम की भूमिका
थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक सोमनाथ शर्मा, और प्रधान आरक्षक कमलेश बैरागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
थाना माधवनगर पुलिस ने 9 माह में 231 स्थाई एवं 267 गिरफ्तार वारंट तामीली अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन
कालेज बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ छात्रा का एक्सीडेंट छात्रा को जबलपुर मेडिकल किया रिफर
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वेंकट वार्ड पहुँच जनकल्याण शिविर का किया निरीक्षण प्रत्येक वंचित हितग्राहियों को करें लाभान्वित-महापौर